1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती : प्रदेश सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनना होगा

मायावती : प्रदेश सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनना होगा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बसपा सुप्रीमों मायावती ने पीएम मोदी के द्वारा शुरू किये गए अभियान आत्मनिर्भर भारत को लेकर सरकार को सलाह दी है।

उन्होंने आज ट्वीट करते हुए अपनी पार्टी का पक्ष लोगों के सामने रखा है। ट्वीट में उन्होनें लिखा कि चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाय केन्द्र और यूपी सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू करना चाहिए।

क्योंकि शेनजेन आर्थिक क्षेत्र जैसी सड़क, पानी, बिजली आदि की मुफ्त आधारभूत सुविधा और श्रमिकों को कार्यस्थल के पास रहने की व्यवस्था आदि यहां कहां हैं ?

आगे उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि एमओयू केवल जनता को बरगलाने और फोटो भर के लिए न हो तो बेहतर है, क्योंकि लाखों श्रमिकों को जीने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है।

आपको बता दे, खुद पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की है और इसका मकसद मेक इन इंडिया को एक अगले स्तर पर लेकर जाना है। इसको थीम मोदी ने ” लोकल से वोकल ” रखी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...