मौलाना सैफ़ अब्बास ने आर्टिकल 30 को हटाने की माँग पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि संविधान ने जो हुकूक दिए है वही हमारे देश को सेकुलर बनाए हुए है।
आज अगर कोई आर्टिकल 30 को ख़त्म करने की बात कर रहा है इसका मतलब है कि हमारे हुकूक को कुचलने और अधिकार छीनने की बात कर रहा है।
मै इसकी मुख़ालिफत करूंगा, हमारे संविधान ने अधिकार दिए है और ऐसे वक्त में छेड़ना बेहतर नहीं है।
हमारा टारगेट कोरोना से लड़ना है, इन सब चीजो में पब्लिक को न उलझाया जाए, सिर्फ कोरोना से लड़ने में हमारे ध्यान होना चाहिए।
आर्टिकल 30 की बात करके वक्त को खराब करना है, आपको बता दे कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके आर्टिकल 30 को हटाने की मांग की है।