टिकटॉक जो की एक बहुत ही फेमस मोबाइल एप्लीकेशन है जहां लोग अपने वीडियोज बनाकर डालते हैं वहीं अब टिकटॉक विवादो में घिरता नज़र आ रहा है।
दरअसल टिक टॉक पर लोग वीडियो बनाने के लिए बैकग्राउंड में म्यूज़िक चलाते थे और वीडियो बनाते थे लेकिन अब यह देखा जा रहा है की इमाम हुसैन की शहादत पर पढ़े गए नौहे और मातम पर भी लोग टिकटॉक बना रहे हैं और धार्मिक भावनाओ का मज़ाक बना रहे हैं।
जिसको लेकर तमाम मौलानाओ ने आपत्ति जताई है वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने टिकटॉक की वीडियो को लेकर बयान जारी किया है जिसमें टिकटॉक पर मातम और नौहो की बेहुर्मती कर रहे लोगों पर FIR करने की बात कही है।
मौलाना सैफ़ अब्बास ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि टिकटॉक पर शायर ए इमाम हुसैन को मज़ाक बना कर पेश किया जा रहा है, टिक टॉक पर हमारी अज़ादारी (मोहर्रम) की तौहीन की जा रही है।
हमारी पूरी कौम के दिल को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं और हम उसकी कड़े शब्दो में निंदा करते हैं।
टिकटॉक बनाने वाले अपने वीडियो में नौहे और मातम का बैकग्राउंड लगाकर उसकी तौहीन कर रहे है उसकी हम निंदा करते है और हुकूमत से अपील करते हैं की ऐसे कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
साथ ही कौम के लोगों से अपील करते हुए कहा की जिसकी भी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, टिकटॉक पर इस तरह के नौहो और मातम की वीडियो मिले उसपर FIR दर्ज करवाए।