मथुरा : रायपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से एक हापुड़ का श्रमिक आउटर पर गिर गया। ट्रेन से गिरने के कारण उसके सिर, शरीर पर चोटें आईं। आरपीएफ ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रायपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब जंक्शन रेलवे स्टेशन से निकली। इसी दौरान ट्रेन से आउटर पर एक युवक गिर गया। ट्रेन से गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। उसने अपना नाम मो. शादाब निवासी मजीदपुरा हापुड़ बताया। उसका कहना है कि वह रायपुर में एक होटल में कुक था। लॉकडाउन के कारण काम से निकाल दिया गया। वह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गया। दिल्ली से वह अपनी बहन के पास जा रहा था। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से जब ट्रेन गुजर रही थी, इसी दौरान वह टॉयलेट गया था। कोच का गेट खुला होने के कारण झटका लगने से पटरी पर गिर गया। उसका कहना था कि वह दो दिन से सोया नहीं था, इसलिए नींद में था। उसके पास टिकट नहीं थी। उसका कहना था कि टिकट दोस्त के पास है।