1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा : 11 मिनट में बैंक से दो बैग में ठूंसकर ले गए नोट

मथुरा : 11 मिनट में बैंक से दो बैग में ठूंसकर ले गए नोट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मथुरा : बैंक लुटेरे 11 मिनट के अंदर स्ट्रांग रूम से दो बैग में नोट ठूंसकर भर ले गए। सीसीटीवी खराब पड़े थे और आपातकालीन सायरन भी नहीं बजा। बैंककर्मी लुटेरों के विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ दोपहरी में चिलचिलाती धूप से सड़कों पर वीरानी छाई हुई थी। इक्का दुक्का वाहन कई-कई मिनट के बाद गुजर रहे थे। कुछ लोग आचार्य नगर और उसके सामने पेड़ व दुकानों के आगे छांव में बैठे थे। लुटेरों ने दामोदरपुरा की ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त शाखा में लूटपाट के लिए बैंककर्मियों के लंच के समय को चुना।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...