1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: शहर के हॉटस्पॉट मोहल्लों में चहल-पहल, सड़कों पर खामोशी

मथुरा: शहर के हॉटस्पॉट मोहल्लों में चहल-पहल, सड़कों पर खामोशी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मथुरा: शहर में कोविड-19 हॉटस्पॉट के कोई मायने नहीं रह गए हैं। गली-मोहल्लों से लेकर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। मनोहरपुरा हो या फिर चौबियापाड़ा की गलियां, यहां सुबह से शाम तक आम दिनों की भांति चहल पहल रहती है।

करीब 10 दिन पहले शहर के बड़े हिस्से को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। इस क्षेत्र में दो लाख से अधिक लोग रहते हैं। पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र की 26 गलियों को सील कर दिया है, लेकिन अंदरूनी इलाकों में पुलिस कार्रवाई का कोई असर नहीं है। लोग भीड़ लगाकर गलियों में बैठे रहते हैं। दूध, सब्जी आदि की खरीदारी के लिए भीड़ लग जाती है। छोटे-छोटे बच्चे बगैर किसी सावधानी के खरीदारी करते हुए नजर आ जाएंगे। इनके लिए कोविड-19 के कोई मायने नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...