मथुरा: शहर में कोविड-19 हॉटस्पॉट के कोई मायने नहीं रह गए हैं। गली-मोहल्लों से लेकर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। मनोहरपुरा हो या फिर चौबियापाड़ा की गलियां, यहां सुबह से शाम तक आम दिनों की भांति चहल पहल रहती है।
करीब 10 दिन पहले शहर के बड़े हिस्से को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। इस क्षेत्र में दो लाख से अधिक लोग रहते हैं। पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र की 26 गलियों को सील कर दिया है, लेकिन अंदरूनी इलाकों में पुलिस कार्रवाई का कोई असर नहीं है। लोग भीड़ लगाकर गलियों में बैठे रहते हैं। दूध, सब्जी आदि की खरीदारी के लिए भीड़ लग जाती है। छोटे-छोटे बच्चे बगैर किसी सावधानी के खरीदारी करते हुए नजर आ जाएंगे। इनके लिए कोविड-19 के कोई मायने नहीं है।