1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: लॉकडाउन के बीच दिनदहाड़े तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण से सनसनी

मथुरा: लॉकडाउन के बीच दिनदहाड़े तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण से सनसनी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मथुरा के कस्बा राया में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता बच्चे की चप्पल में कागज की पर्ची फंसा गए। इसमें 20 लाख रुपये फिरौती की बात लिखी है। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई अपहरण की वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।  

बतादें कि, परशुराम कालोनी निवासी राजेंद्र पटवारी का तीन वर्षीय पुत्र युवी उर्फ गोलू सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर बाद भी जब वो नहीं लौटा तो उसकी मां कुसुम ने उसे मोहल्ले में तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं लगा। इसी बीच घर के समीप गोलू की चप्पल मिल गईं। चप्पल में एक कागज का पर्चा लगा हुआ था। इसमें लिखा था कि आपका बेटा सही सलामत है और 20 लाख रुपये लेकर हाथिया आ जाना।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...