मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली पुलिस और एलआईयू की टीम ने अवैध रूप से रह रहे दो बंगलादेशी युवकों के पास से फर्जी आधार कार्ड और भारत निर्वाचन आयोग के कार्ड बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि, पुलिस और एल आई यू की टीम ने एक सूचना के आधार पर अवैध रूप से रह रहे 2 बंगलादेशियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, इस सम्बंध में मिली एक शिकायत की जांच कराए जाने के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया है।
यह लोग अवैध रूप से यहां रह रहे हैं। इनके पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है, और इनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो फर्जी पहचान पत्र बनाते हैं।