1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: मामूली विवाद में युवक ने साथियों संग मिलकर दुकानदार को जमकर पीटा

मथुरा: मामूली विवाद में युवक ने साथियों संग मिलकर दुकानदार को जमकर पीटा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(मथुरा से संवाददाता पंकज शर्मा की रिपोर्ट)

मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके के कस्बा में स्थित एक गारमेंट्स की दुकान पर कपड़ा दिखाने को लेकर दुकानदार और युवक में कहासुनी हो गई। यह कहासुनी मारपीट और गुंडई में बदल गई, जिसके बाद युवक अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से जमकर मारपीट की।

वहीं बदमाश युवकों ने दुकान में भी जमकर तोड़ फोड़ की, और बीच बचाव करने आए दुकानदार के भाई को भी पीटा। दुकानदार के घायल होने के बाद बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। स्थानीय पुलिस ने दुकानदार द्वारा की शिकायत पर मामला दर्जा कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाश युवकों की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तालाश कर रही है।

घायल दुकानदार ने बताया कि, मामूली विवाद को लेकर युवक अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर दुकान पर हमाला किया साथ ही दुकान में जितने भी लोग थे उन सभी को पीटा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...