ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में दो दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। थाना सदर पुलिस ने एक महिला समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के 19.61 लाख रुपये बरामद किए हैं।
तीन बदमाश और एक महिला को पुलिस ने सुबह पकड़ लिया था, जबकि एक बदमाश को दोपहर में गोकुल बैराज के निकट मुठभेड़ में पकड़ा है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। वारदात का मास्टर माइंड सम्राट गुर्जर अभी फरार है। इस खुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पचास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। आपको बतादें कि, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की दामोदरपुरा शाखा में 12 मई को नकाबपोश बदमाशों ने तमंचों के बल पर 21.17 लाख रुपये लूट लिए थे।