1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा :बैंक मित्र से हुई 3 लाख 60 हजार की लूट का खुलासा

मथुरा :बैंक मित्र से हुई 3 लाख 60 हजार की लूट का खुलासा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

26 मई को सिंडीकेट बैंक मित्र ने पुलिस को अपने साथ लूट की घटना की सूचना दी थी और पुलिस को बताया था कि दो बाइकों पर सवार चार लोग मुझसे पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए हैं।

बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए थे, घटनास्थल पर खुद एसएसपी पहुंच कर घटना का जायजा लिया और लूट के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिंडिकेट बैंक मित्र मदन गोपाल 26 मई को बैंक से डेढ़ लाख रुपए लेकर आया और उसने अपनी तहरीर में 3 तीन लाख 60 हजार की अपने साथ लूट दिखाई थी।

जांच में निकल कर आया कि बैंक मित्र मदन गोपाल के ऊपर गांव के कई लोगों का कर्जा था।

गांव के लोगों का कर्जा चुकाने के लिए बैंक मित्र मदन गोपाल ने अपने साथी सुमित के साथ मिलकर अपने साथ लूट की साजिश रची और पैसों से भरा बैग सुमित को दे दिया।

और उसके बाद बैंक मित्र ने पुलिस को सूचना दी कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाश पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए हैं।

बैग के अंदर 3 तीन लाख 60 हजार रुपए थे, बैंक मित्र मदन मोहन और उसके साथी सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों के कब्जे से 1लाख 50 हजार रुपए मोटरसाइकिल, बीओएस मशीन बरामद की गई है, और दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...