26 मई को सिंडीकेट बैंक मित्र ने पुलिस को अपने साथ लूट की घटना की सूचना दी थी और पुलिस को बताया था कि दो बाइकों पर सवार चार लोग मुझसे पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए हैं।
बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए थे, घटनास्थल पर खुद एसएसपी पहुंच कर घटना का जायजा लिया और लूट के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था।
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिंडिकेट बैंक मित्र मदन गोपाल 26 मई को बैंक से डेढ़ लाख रुपए लेकर आया और उसने अपनी तहरीर में 3 तीन लाख 60 हजार की अपने साथ लूट दिखाई थी।
जांच में निकल कर आया कि बैंक मित्र मदन गोपाल के ऊपर गांव के कई लोगों का कर्जा था।
गांव के लोगों का कर्जा चुकाने के लिए बैंक मित्र मदन गोपाल ने अपने साथी सुमित के साथ मिलकर अपने साथ लूट की साजिश रची और पैसों से भरा बैग सुमित को दे दिया।
और उसके बाद बैंक मित्र ने पुलिस को सूचना दी कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाश पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए हैं।
बैग के अंदर 3 तीन लाख 60 हजार रुपए थे, बैंक मित्र मदन मोहन और उसके साथी सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों के कब्जे से 1लाख 50 हजार रुपए मोटरसाइकिल, बीओएस मशीन बरामद की गई है, और दोनों को जेल भेजा जा रहा है।