1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लॉकडाउन में हुई घर में शादी, शादी के पैसे से बांट रहे गरीबो को राशन

लॉकडाउन में हुई घर में शादी, शादी के पैसे से बांट रहे गरीबो को राशन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ तबरेज़ कज़िलबाश की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस के चलते ही पूरे देश भर में लॉक डाउन है साथ ही सभी तरह की धार्मिक कार्यक्रम, पार्टी, शादी सभी पर पूरी तरह से रोक लगायी गई है।

कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी लॉकडाउन के बीच में ही शादी पड़ रही है जिसकी वजह से या तो शादी कैंसिल हो रही है या फिर घर ही घर में शादी को कर दिया जा रहा है।

ऐसी ही एक कहानी कैसरबाग में रहने वाले महोम्मद हसन की है जिनकी शादी 9 अप्रैल को होना थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण निकाह घर में करना पड़ा।

वह शादी के बचे हुए पैसे से गरीब लोगो तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं और पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं।

मोहम्मद हसन ने बताया की उन्हेने सोशल मीडिया पर काफी तस्वीर देखी की जिससे उनका मन विचलित हो गया। जिसके बाद उन्हेने फैसला लिया की वह अपनी शादी का पैसे से गरीबो तक राशन पहुंचाएंगे।

जिसके बाद उन्होने एक मैसेज वॉट्सएप और फेसबुक पर अपने मोबाइल नंबर के साथ लिख दिया। मैसेज वायरल होने के बाद से ही कॉल आने लगे और लोगो ने अपनी समस्या बताई।

जिसके बाद हसन हर रोज़ लगभग 100 राशन की किट गरीबो के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो शकर, चाय की पत्ती, नमक और तेल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...