गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पैदल जा रहे 46 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया। मौके पर पहुंचे प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह इन सभी को मैनपुरी लेकर आए। यह प्रवासी पश्चिम बंगाल से हरियाणा जा रहे थे। डा. किरन सौजिया क्वारंटाइन हाउस लाकर इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और इन्हें भोजन दिया गया। जांच के बाद इन्हें बसों से रवाना किया गया। इसके अलावा जनपद में 130 और प्रवासी क्वारंटाइन हाउस लाए गए। जांच के बाद इन्हें भी बसों से फर्रुखाबाद और हमीरपुर रवाना किया गया है।
गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पैदल निकल रहे पश्चिम बंगाल के प्रवासियों को रोका गया। इन सभी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि वह बंगाल में काम करने गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए। काम बंद हो गया है इसलिए वह अब वह घर लौटना चाह रहे हैं। पुलिस ने इन सभी को प्रवर्तन अधिकारी के हवाले कर दिया। प्रवर्तन अधिकारी सभी को मैनपुरी ले आए। क्वारंटाइन हाउस में भोजन आदि की व्यवस्था कराने के बाद इन्हें रवाना कर दिया गया। कुरावली, घिरोर से पैदल जा रहे मजदूरों को भी मैनपुरी लाया गया। इनकी भी स्क्रीनिंग कराकर इन्हें भी घरों के लिए रवाना कर दिया गया।