यूपी के जिले मैनपुरी में कोरोना वायरस के केस में इजाफा हो रहा है। प्रवासियों की चहल-पहल ने जिले में कोरोना का कहर तेज कर दिया है।
बतादें कि, शनिवार की सुबह फिर से कोरोना के केस सांने आए है। यह फिर एक चिंता की खबर आई है। दरअसल, शहर के मुहल्ला राजा का बाग गली नंबर आठ निवासी एक युवती के अलावा कुरावली और भोगांव के तीन लोगों के पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है। शहर निवासी युवती हाल ही में गुड़गांव से मैनपुरी लौटी थी।
जबकि दो अन्य संक्रमितों की भी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें तीनों पॉजिटिव लोगों को भोगांव के आइसोलेशन सेंटर भेजने की तैयारी कर रही हैं।