1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी: तीन दिन बैंकों की छुट्टी बढ़ाएगी मुश्किलें

मैनपुरी: तीन दिन बैंकों की छुट्टी बढ़ाएगी मुश्किलें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मैनपुरी: लॉकडाउन में तीन दिन बैंक बंद रहेंगी। इससे लोगों को कैश के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब सीधे मंगलवार को ही बैंक खुलेंगी। ऐसे में एटीएम पर ही सारा बोझ रहेगा। वहीं सबसे बड़ी चुनौती बैंक खुलने के बाद उनमें भीड़ को संभालना होगा।

शनिवार से लेकर सोमवार तक तीन दिन के लिए बैंक बंद हैं। दरअसल 23 मई को चौथा शनिवार,
24 मई को रविवार और 25 मई को ईद उल फितर के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान तीन दिन तक बैंक न खुलने से लोगों को कैश के लिए भटकना पड़ सकता है। बैंकों की छुट्टी के दौरान एटीएम ही एकमात्र सहारा होंगे। इससे लोगों को परेशानी होना तय है। इससे भी बड़ी परेशानी बैंक प्रशासन के लिए छुट्टी के बाद खड़ी होने वाली।

दरअसल लॉकडाउन में कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। वर्तमान में ही रोजाना बैंकों के बाहर भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में जब तीन दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुलेंगे तो भीड़ और भी अधिक होगी। बैंकों को इसी बात की चिंता सता रही है कि आखिर भीड़ को किस तरह सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए बाध्य किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...