1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mainpuri : छह मरीज हुए ठीक, दो मिले नये पॉजिटिव

Mainpuri : छह मरीज हुए ठीक, दो मिले नये पॉजिटिव

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मैनपुरी:  जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे है। बीती 28 मई को जेएनवी में जांच कराने वाले भोगांव के मुहल्ला गड्ढा निवासी युवक व एलाऊ गदाईपुर निवासी दिल्ली से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

बतादें कि, बेवर क्षेत्र के किल्ली के तीन, भेागांव में रुई, किशनी के सोनासी व जागीर के सगामई में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने रविवार सुबह छह मरीजों को आइसोलेशन से बाहर लाया गया। जिसके बाद अब जिले में वर्तमान में कोरोना के 14 एक्टिव केस हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...