1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी: ओपीडी चालू न होने से बढ़ीं मरीजों की मुश्किलें

मैनपुरी: ओपीडी चालू न होने से बढ़ीं मरीजों की मुश्किलें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मैनपुरी: प्रशासन द्वारा बहुत सी सेवाओं को चालू करा दिया है। ऐसे में अस्पताल की बंद ओपीडी मरीजों की मुश्किलें बढ़ा रही है। इमरजेंसी में संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं ओपीडी बंद देख मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।

मैनपुरी में स्थितियों को काबू में देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा बहुत सी जरूरत की चीजों को चालू करा दिया गया है। लेकिन, सबसे ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं अब भी बंद हैं। जिला अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी का संचालन हो रहा है। यहां गंभीर मरीजों के अलावा जहर खुरानी, विषाक्त सेवन, सड़क हादसों के साथ अब पेट दर्द, उल्टी, बुखार, सर्दी, जुकाम और बदन दर्द के मरीज भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां चिकित्सकों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। यदि ओपीडी सेवाओं को नियमानुसार चालू कराया जाए तो बहुत हद तक मरीजों को राहत मिल सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...