1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी: ‘लॉक’ रहने के बाद फिर चल पड़ा मैनपुरी शहर, खुलीं दुकानें

मैनपुरी: ‘लॉक’ रहने के बाद फिर चल पड़ा मैनपुरी शहर, खुलीं दुकानें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लगभग सवा महीने मैनपुरी की रफ्तार थमी रही। न सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन दिखाई दिए और न ही बाजारों में शोरगुल। लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली रियायत के बाद एक बार फिर मैनपुरी शहर चल पड़ा। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से बाजार खुले तो दुकानदार और ग्राहक दोनों के चेहरे खिल गए। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। 

मैनपुरी जिला ऑरेंज जोन में आता है। यहां मिले आठ कोरोना संक्रमितों में से सात ठीक हो चुके हैं। 24 अप्रैल के बाद से अब तक कोई पॉजिटिव केस भी नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मैनपुरी कोरोना संक्रमण मुक्त हो जाएगा। जिले में करीब 40 दिन बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...