लगभग सवा महीने मैनपुरी की रफ्तार थमी रही। न सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन दिखाई दिए और न ही बाजारों में शोरगुल। लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली रियायत के बाद एक बार फिर मैनपुरी शहर चल पड़ा। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से बाजार खुले तो दुकानदार और ग्राहक दोनों के चेहरे खिल गए। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही।
मैनपुरी जिला ऑरेंज जोन में आता है। यहां मिले आठ कोरोना संक्रमितों में से सात ठीक हो चुके हैं। 24 अप्रैल के बाद से अब तक कोई पॉजिटिव केस भी नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मैनपुरी कोरोना संक्रमण मुक्त हो जाएगा। जिले में करीब 40 दिन बाद लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट दी गई है।