मैनपुरी जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई। पंजाबी कॉलोनी निवासी युवक ने सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बतादें कि, युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट मौत के बाद आई। प्रशासन ने युवक के परिजनों को क्वारंटीन किया है।
वहीं पंजाबी कॉलोनी सहित एक किलोमीटर का क्षेत्र सील कर दिया है। 72 घंटे के लिए जिले को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। रविवार की शाम हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सैफई में युवक को भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा। रविवार की रात युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी होते ही पंजाबी कॉलोनी सहित एक किलोमीटर का क्षेत्र सील कर दिया गया। वहीं युवक के पिता, मां व भाई को भोगांव स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया