{ महराजगंज से बृजेश गुप्ता की रिपोर्ट }
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अब नेपाल सरकार ने चीन और भारत से जुड़ी सीमाओं को सील कर दिया है। यूपी के महराजगंज जिले से लगी सबसे संवेदनशील सोनौली सीमा पर भी आम लोगो की आवाजाही बंद कर दी गई।
इस सीमा से सिर्फ मालवाहक ट्रकों की आवाजाही हो रही है। सीमा सील के दौरान आज एक भारतीय दूल्हे को भी बारात लेकर नेपाल प्रवेश नही करने दिया गया, उसे बिना शादी के ही भारत वापस लौटा दिया गया।
आम दिनों में इस सीमा से रोजाना हजारों देशी विदेशी पर्यटकों की आवाजाही होती है, लेकिन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए नेपाल सरकार ने भारतीय नागरिको के साथ साथ अपने नागरिको पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोरोना की वैश्विक महामारी से बचने के लिए नेपाल सरकार ने सात दिनों तक अपनी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है जिसके बाद भारत नेपाल सीमा पर पुलिस की जवानों की तैनाती कर दी गई है। सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत से किसी भी नागरिक को अगले सात दिनों तक नेपाल में प्रवेश नही करने दिया जाएगा।