रिपोर्ट: ब्रीजेश गुप्ता/ सत्यम दुबे
महाराजगंज: कोरोना के दूसरे लहर के कहर से यूपी में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। जो 10 मई सुबह 7 बजे तक कर लागू रहेगा। सरकार द्वारा इस तरह पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।
योगी सरकार के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने सक्सेना चौराहे पर पहुंचकर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाया, इसके साथ ही उन्होने गाड़ियों को चालान कराया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आप सभी प्रशासन का साथ दें जिससे इस संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि जब आवश्यक रहे तभी घर से बाहर निकले। लोगों को सचेत किया कि बिना आवश्यक कार्यों के अगर घर से बाहर निकले और घूमते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीष
सरकार ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और उसके समुचित उपचार के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति गठित की। लखनऊ SGPGI के निदेशक डा.आर.के.धीमान की अध्यक्षता में गठित इस सलाहकार समिति में अध्यक्ष समेत कुल 14 सदस्य शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस समिति के संयोजक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक होंगे।
पिछले चौबीस घण्टें में मुरादाबाद में 1007 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 1210 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में किसी की भी जान नहीं गई है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो कोरोना संक्रमण अब कम हो रहा है। बीते चौबीस घण्टों में राज्य में 25858 कोरोना के नए मरीज मिले जबकि 38683 लोग स्वस्थ हुए। इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 352 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 272568 है। लखनऊ में इस अवधि में कोरोना के कुल 2407 नए मरीज मिले, 5079 ठीक हुए और 22 लोगों की मौत हुई। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 33689 है।