रिपोर्टर- तबरेज़ कज़िलबाश
कई सरकारो में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिज़वी का कार्यकाल 18 मई को समाप्त हो गया है.. वही वसीम रिज़वी की तरफ से बोर्ड के गठन तक वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर सरकार से अपील की गई है..
जिसमे उन्होने कहा है वक्फ की उपविधि के अनुसार कोई प्रशासक अथवा कार्यपालक अधिकारी कार्य नहीं देख सकता है, वक्फ का जल्द गठन या कार्यकाल ना बढ़ाए जाने पर कार्य प्रभावित होंगे..
अपने बयान में वसीम रिज़वी ने कहा है की राम मंदिर मामले में हमने सुप्रीम कोर्ट में सही बात बोली और जीत हासिल की है,
राम मंदिर निर्माण शुरू होने के लिए अपने आप को खुशनसीब मानते है, वही कहा पाकिस्तानी संगठनों ने मेरी हत्या कराने की कोशिश की, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शूटर्स को पकड़ा है..
वक्फ सम्पत्ती को लेकर कहा हमने वक्फ संपत्तियों को कट्टरपंथियों के दबाव से मुक्त किया है, जिन कब्रों के लिए लाखों रुपए की वसूली होती थी हमने उनको फ्री किया है,
हमने सीबीआई जांच को सहयोग करने के लिए वक्फ घोटाले के आरोपियों की सूची और साक्ष्य दिए है लेकिन मेरे हटने के बाद यह साक्ष्य सुरक्षित रह पाएंगे या नहीं बड़ा सवाल है..