पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार आज अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी ) विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा सर्राफा बाजार खुलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम रखते हुए सर्राफा एसोसिएशन, कर्मचारियों व ग्राहकों से बातचीत कर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी गई है।
इस मौके पर एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।
आपको बता दे कि हाल ही में योगी सरकार ने लखनऊ में बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान की है और अफसरों को निर्देश दिए है कि कानून का कड़ाई से पालन करवाने के लिए समय समय पर इनका निरीक्षण किया जाए।