{ लखनऊ से अनुज कुमार की रिपोर्ट }
पूरे विश्व में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब इसकी चपेट में लखनऊ भी आ गया है। शुक्रवार को खुर्रमनगर के तीन और महानगर की एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
20 वर्षीय लड़की के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और बूढ़े बुजुर्ग,बच्चों के साथ साथ अब यंग के अंदर फैल रहा कोरोना वायरस। केजीएमयू में अभी तक 9 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आने से भर्ती।
आज 20 वर्षीय और 28 वर्षीय महिला के साथ 35 वर्षीय और 37 वर्षीय पुरूष के अंदर कोरोना पॉजिटीव मिला है। आने वाले 15-20 दिन संवेदनशील हैं। अब सिर्फ एक ही उपाय है कि जब लोगों का आना-जाना कम होगा तो इस वायरस का फैलाव भी कम हो जाएगा।