1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: यूपी रोडेवेज की 3 लग्जरी बसों में लगी भीषण आग

लखनऊ: यूपी रोडेवेज की 3 लग्जरी बसों में लगी भीषण आग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊ में पेट्रोल पंप के पास खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग यूपी रोडेवेज की 3 लग्जरी बसों में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ।

दरअसल, ये पूरी घटना लखनऊ बंथरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-25, कानपुर रोड़ की है। जहां दरोगा खेड़ा पेट्रोल पंप के पास यूपी रोडेवेज की खड़ी तीन लग्जरी बसों में अचानक आग लग गई। जिसके बाद राहगीरों ने बंथरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।

एक साथ 3 बसों में आग लगने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और आननफानन में फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। लेक‍ि‍न तब तक बसों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने क‍िसी तरह आग पर काबू पा लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...