रिपोर्टर- तबरेज़ कज़िलबाश
कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन भी अपने चौथे चरण में आ चुका है। ऐसे में राजेदारों ने शुक्रवार को अलविदा की नमाज भी घरों में पढ़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ ही मौलानाओं की अपील को भी माना।
राजेदारों ने अल्लाह की इबादत और कोरोना से मुक्ति की दुआ की। वहीं, राजधानी में अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। हर चौराहों पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहा।
इसी बीच राजधानी स्थित ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने स्वयं मस्जिद में रहने वाले रोजेदारों के साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा की।
ईद पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद देने और घर पर ही नमाज अदा पढ़ने की अपील की।