1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: छात्रों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी, कार्यक्रम में कई बड़ी हस्ती रही मौजूद

लखनऊ: छात्रों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी, कार्यक्रम में कई बड़ी हस्ती रही मौजूद

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊ:  लखनऊ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के छात्रों द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी का समापन समारोह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निम्न गणमान्य व्यक्तिगण  मौदूज थे।

इस कला प्रदर्शनी में कुल 65 मूर्ति कला और चित्रकला को प्रदर्शित किया गया है। इनमें से कुछ चित्रकला अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लखनऊ का नाम रौशन कर चुकी है।

इस कला प्रदर्शनी के समापन समाहरोह में लखनऊ मेट्रो आप सभी मीडिया साथियों को कवरेज हेतु आमंत्रित किया गया था।

वही,  एक्टर अनिल रस्तोगी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जो मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं।  कला प्रदर्शनी का समापन समारोह में मौजूद थें।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध एंकर डा आनिता सहगल इस बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। अपनी मधुर आवाज में मंच का संचालन कर रहीं प्रसिद्ध एंकर डा आनिता सहगल वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं।

इस कार्यक्रम में कई उपस्थित ने योगदान दिया

. पद्मश्री डॉ० योगेश प्रवीण (लेखक व इतिहासकार)

. प्रो० राजन श्रीपद फुलारी (प्रख्यात कलाकार व अध्यापक)

. श्री भूपेश राय (संस्थापक ट्रस्टी, रेपर्टवा फेस्टिवल व कैफ़े)

आपको बता दे, इनमें से कुछ चित्रकला अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लखनऊ का नाम रौशन कर चुकी है। इस कला प्रदर्शनी के समापन समाहरोह में लखनऊ मेट्रो आप सभी मीडिया बुलाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...