राजधानी लखनऊ कोरोना के चक्र में उलझती जा रही है। आपको बता दे, की एक ही दिन में 15 कोरोना पॉजिटिव मिलने से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
इसमें 9 मरीज पहले से हॉटस्पॉट में शामिल सदर के वाल्मीकि विहार के और एक ही परिवार के
एक संक्रमित मलिहाबाद का प्रवासी श्रमिक है, जो मुंबई से आया था।
चार अन्य मरीज दूसरे जिलों के हैं। इनमें से दो केजीएमयू और दो निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा केजीएमयू में भर्ती महिला की मौत हो गई और मौत के बाद आई रिपोर्ट में वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद से ही लोगो में एक अनजाना भय बना हुआ है।
ज्ञात हो, राजधानी में कोरोना का आकंड़ा 350 को पार कर चुका है। 5000 से भी अधिक लोगों के सैम्पल्स लेकर जांच के लिए भेजे गए है।