अलीगढ़: प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा से ताला-हार्डवेयर कारोबार को मजबूती मिलेगी। पारंपरिक उत्पादन को बढ़ावा देने से निराशा के बादल छेंटेंगे। रियल एस्टेट से लेकर फूड प्रोसेसिंग उत्पादन यूनिटों को बढ़ावा मिलेगा। 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज में अति सूक्ष्म, लघु, कुटीर व मध्यम (एमएसएमई) के हिस्सा में कितना पैसा आएगा। इसकी घोषणा बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
सीएम की मांग पर निर्भर
जिले में कुल छोटी बड़ी 14945 इकाइयों में से 3640 चालू हो गई हैं। अब पीएम ने कारोबारियों के साथ आमजन की झोली पैसों से भर दी है। टैक्स भी माफ हो सकते हैं। अलीगढ़ के हिस्सा में कितना पैसा आएगा। यह अफसरों की सक्रियता व सीएम की मांग पर निर्भर होगा। आरएमआइ राजीव अग्रवाल का कहना है कि पीएम ने राहत पैकेज की घोषणा कर बड़ा संदेश दिया है। इससे लॉकडाउन में हुए नुकसान की भरपाई होगी। हिस्सेदारी तो वित्तमंत्री तय करेंगी।