ललितपुर में शासन ने कैंसर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दे दी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा । पहले यह यूनिट झांसी में बनने वाली थी और निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब ललितपुर में ही शासन द्वारा फरमान जारी हो चुका है।
वहीं शासन स्तर से कैंसर यूनिट की स्थापना के लिए एक करोड़ का बजट जारी किया गया है और जल्द ही कैंसर यूनिट बनाने के लिए जमीन की तालाशी की जा रही है। अभी तक झांसी मंडल में एक भी यूनिट नहीं है। यहां से कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था।
जिस वजह से मरीज और उनके परिवार वालों को आर्थिक परेशानी का समाना करना पडता था। सालों से कई सामाजिक संगठनों द्वारा कैंसर के यूनिट शहर में ही खोलने की मांग की जा रही थी इसके लिए कई बार शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
इस संबंध में एमपी हेल्थ एसबी मिश्रा ने बताया कि, शासन द्वारा पहले कैंसर यूनिट को जिला अस्पताल में झांसी में बनाने का आदेश दिया गया था। इसके बाद बजट जारी होने के बाद ललितपुर के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है।