उत्तर प्रदेश के कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर इलाके में महिला ने गांव के ही एक युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के बाद आरोपी युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक को ग्रामीणों ने घंटों जानवरों की तरह घसीट कर बुरी तरह पीटा।
वहीं ग्रामीणों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में बताया कि, पीड़ित महिला से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, वह ईंट भट्ठे में काम करती है और वह शौचालाय के लिया खेतों में गई थी।
उस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर भट्ठे में मौजूद उसके परिजन और ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ कर रही है।