कासगंज जिले में दो और कोरोना संक्रमित मिले। ये दोनों चचेरे भाई हैं और 14 मई को मुंबई से आए थे। इन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। रविवार शाम को दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिले में अब तक नौ कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
मुंबई से आने वाले प्रवासियों पर प्रशासन की निगरानी अधिक है। इसी का परिणाम है कि ग्राम प्रधान ने दोनों भाइयों के आने की सूचना पहले से ही प्रशासन को दे दी। दोनों भाई ट्रकों की मदद से व पैदल चलकर यहां तक पहुंचे थे।
प्रशासनिक टीम की सूचना पर इन्हें शहर से ही मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद वीके जैन क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया। वहां संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए सैंपल लेकर अलीगढ़ भेजे गए। वहां से रविवार को आई रिपोर्ट में दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।