{ बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस बीमारी के चलते शिक्षण कार्य व पूरा भारत ही बद हो गया था। जिसके कारण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री ने सभी सरकारी संस्थाओ को बद कर दिया था।
जिसके कारण बोर्ड परीक्षाओ की परीक्षा काँपियो की जाँच नही पा रहे थे। उसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मई से बोर्ड परीक्षा की कापी जाचने के लिए कासगज जनपद मैं श्री गणेश इंटर काँलेज व बीएबी इण्टर काँलेज को परीक्षा सेंटर नियुक्त किया।
इसी को लेकर आज डीआईओएस आरपी सिह राजपूत ने काँपी परीक्षा सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने काँपी जाँचने वाले अध्यापको का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद हाथो को सेनेटाईजर व मास्क वितरण कर दो मीटर की दूरी तय की है।