लगातार कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे है। केस मिलने की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
बतादें कि, गंगेश्वर कॉलोनी के आसपास करीब 250 मीटर के क्षेत्र को बैरीकेडिग लगा सील किया जा रहा है। स्वजनों को क्वारंटाइन करने के साथ में इनके संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है।
दरअसल, शहर में एक के बाद दूसरे इलाके में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सबसे पहले सहावर गेट इलाके में संक्रमित मिलने के बाद में इस क्षेत्र को सील किया गया था। फिर मई में पीर छल्ला में एक युवक के संक्रमित मिलने के बाद में यह इलाका हॉट स्पॉट बना था, जिसे दो दिन पहले ही प्रशासन ने खोला है। इधर शनिवार को गंगेश्वर कॉलोनी में कोरोना का एक मरीज मिलने के बाद में डीएम सीपी सिंह एवं एसपी सुशील घुले क्षेत्र में पहुंचे।