कासगंज: कोरोना वायरस प्रभावित जिलों से घिरे कासगंज में फिलहाल एक भी संक्रमित नहीं है। जांच के लिए अब तक भेजे गए 617 नमूनों में से तीन लोग संक्रमित निकले थे। वे भी अब ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 565 अन्य रिपोर्ट भी निगेटिव आईं हैं। यह जनपद के लिए राहत भरी खबर है।
बतादें कि, जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है। अधिकांश लोग भी जागरूक हैं। कोरोना से जंग में लोग घरों में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। प्रशासन धरातल पर कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है।