1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: पीड़ित महिला ने अपने बच्चों के साथ कुआं में लगाई छलांग, 1 की हुई मौत

कानपुर: पीड़ित महिला ने अपने बच्चों के साथ कुआं में लगाई छलांग, 1 की हुई मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(कानपुर से संवाददाता इब्ने हुसैन जैदी की रिपोर्ट)

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक महिला ने छेड़खानी से तंग आकर अपने दो बच्चों के साथ कुआं में कूद कर जान देने छलांग लगा दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकरी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला और उसे एक बच्चे को तो बचा लिया।

जबकि महिला के दूसरे बच्चे की कुआं में डूबने से मौत हो गई। पीड़िता महिला का आरोप है की उसके पति की केंसर की बिमारी से परेशान होकर उसके पति ने कुआं में कूद कर अपनी जान दे दी थी।

वहीं पति की मौत के बाद गांव का ही एक युवक पीड़िता के साथ छेड़खानी करता था, और दो दिन पहले ही उसने पीड़िता के घर में घुस कर उसके साथ फिर छेड़खानी का प्रयास किया था। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकरी दी लेकिन जब परिजनों के दवारा कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पड़िता ने अपने दो बच्चो के साथ कुआं में छलांग लगाकर जान लेने की कोशिश की।

एसपी अनिल कुमार ने इस मामले में कहा कि, स्थानीय पुलिस से सूचना मिला थी की एक महिला ने बच्चों के साथ कुआं में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़िता महिला और उसके बच्चे को बचा लिया है। जबकि एक बच्चे की की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...