कानपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस और बीडीएस की टीम ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है। साथ ही जिले के चप्पे- चप्पे पर जवान तैनात किए गए है।
इस दौरान पुलिस आने -जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसके साथ ही बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि पर जवान तैनात है।
आपको बताते चलें कि, खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना की, 26 जनवरी के अवसर पर आतंकी भारत के कई राज्य में हमला करने के फिराक में है। जिस लेकर यूपी के हर जिले में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।
हाल की दिनों में राजधानी दिल्ली में ड्रोन देखा गया था। वहीं सुरक्षा एजेंसियों से मिली खबर के मुताबिक आतंकी दिल्ली से सटे राज्यों यूपी, हरियाण में हमला कर सकते है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन ने दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट पर है।