1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: शरारती तत्वों ने झाड़ियों में लगाई आग

कानपुर: शरारती तत्वों ने झाड़ियों में लगाई आग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ कानपुर से संवाददाता इब्ने हसन जैदी की रिपोर्ट }

कानपुर के गंभीरपुर गांव के जंगल की झाडियों मे शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने के बाद आस- पास में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोगों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया।

देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी, वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने फोन करके फ्रायर विभाग में सूचना दी। सूचना मिलते ही फ्रायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कतों के बाद फायर विभाग की टीम ने काबू पाया।

इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, शरारती तत्वों ने ये आग लगाई है और आग लगाने के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस इस मामले के आरोपी व्यक्तियों की तालाश में जुट गई है। पुलिस ने इस घटना के बारे में कहा कि, पुलिस द्वारा आरोपियों की तालाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...