{ उपेंद्र की रिपोर्ट }
किदवई नगर के – ब्लॉक स्थित वृद्धा आश्रम में जब आज क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने मातृ दिवस के अवसर पर आश्रम में उपस्थित माताओं के साथ केक कटवाने गए तो वहां उपस्थित माताएं भावुक हो गई और अपने बच्चो की याद में उनकी आंखो से आसू निकल आए ।
शोभा द्विवेदी जी ने बताया की मेरा बेटा मुझे चार साल पहले इस दुनिया में अकेले छोड़कर चला गया था आज मुझे पुराने दिनों की याद आ गई।
मेरा बेटा भी मातृ दिवस में मुझसे पूछता था कि मां आपको कहां घूमने चलाना है क्या खाना है मगर आज वो इस दुनिया में नहीं है जिसका मुझे बहुत दु:ख है पर आज खुशी इस बात की है कि आज मुझसे मिलने इतने बेटे आए है ।
विधायक जी ने केक कटवाकर आश्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को दूध – ब्रेड व बिस्कुट वितरित किया और बताया कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई सभी माताएं आदरणीय है उसी अटल भाव से आज हम मातृ दिवस बना रहे है।