{ इब्ने हसन की रिपोर्ट }
मौलाना मोहम्मद आलम रजा नूरी काजिए शहर कानपुर ने कहा कि चौथा लॉक डाउन शुरू हो गया है जिसमें अलविदा और ईद की नमाजे आ रही है।
इसको ले करके हमारे शहर के अन्दर बड़ी बेचैनी थी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नमाजो का होना या ईदगाह में ईद की नमाजे पढ़ना यह मुमकिन नहीं है।
जिला प्रशासन ने सभी लोगों से यह गुजारिश की है कि जिस तरीके से अभी तक जुमे की नमाजे और जो भी नमाजे आप लोगो द्वारा घर पर पढ़ते रहे हैं इसी तरह से अलविदा की नमाज तथा ईद की नमाज भी अपने घरों में अदा करें ताकि इस बीमारी से सभी को निजात मिल सके।