{ कानपुर से उपेंद्र अवस्थी की रिपोर्ट }
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन लॉक डाउन करने के बाद जहां एक ओर पूरे कानपुर भर में रोड पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
आपको बता दे कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस को लेकर लगातार आम जनता को प्रशासन जागरूक कर रहा है और नगर निगम द्वारा शहर के मेडिकल स्टोरों के बाहर बनवाया जा रहा सर्कल। अब तीमारदार सर्कल में खड़े होकर मेडिकल स्टोर से दवा लेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग की बात को सही साबित करेंगे।
वही कानपुर से एक अच्छी खबर भी आ रही है, दरअसल आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों का दावा है कि बाजार में इन्वेसिव वेंटिलेटर की कीमत करीब चार लाख रुपये है,जबकि उनके द्वारा विकसित वेंटिलेटर की कीमत 70 हजार रुपये आएगी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ऐसे पोर्टेबल वेंटिलेटर बना रहा है जो काफी सस्ते होंगे।इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी दावा किया है कि उसे एक ऐसा परिष्कृत वेंटिलेटर बना लेने की उम्मीद है, जिसकी कीमत महज 7,500 रुपये होगी।