{ रजनेश की रिपोर्ट }
कानपुर देहात जनपद जनपद में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अपौना गांव के सत्येन्द्र पाण्डेय को संक्रमित पाया गया।
सबसे अहम बात तो यह है कि सत्येन्द्र पाण्डेय मैथा के बीएल पैलेस मे पहले से ही क्वारंटाइन सेन्टर मे ही था। इस स्थल पर लगभग 65 लोग क्वारंटाइन है वहा पर भी सेनेटाइजेसन कराया जा रहा है
जबकि रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के ही जगम्मनपुर धीर के मजरा निवादा समय के निवासी संदीप कुमार को भी कोराना पॉजिटिव पाया गया।
उक्त मजरे को हाटस्पाट बनाते हुए गांव मे सेनेटाइजेसन का काम सुरू हो चुका है। जिम्मेदार अधिकारी भी गांव की ओर पहुंच रहे है।
जनपद में अब कोरोला संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है जिसमें एक मरीज ठीक हो कर घर भी वापस लौटा है। जबकि एक की मौत हो चुकी है।