कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किये गये लॉकडाउन पार्ट-4 का कडाई से पालन कराने और प्रवासी मजदूरों द्वारा ट्रक और लोडर पर खतरनाक तरीके से सफर न करने .
और रोड पर कोई भी बेवजह वाहन खडा न हो के सम्बंध में औरैया-कानपुर देहात (महटौली बार्डर) का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अचानक पहुंचे .
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात भी उनके साथ थे। उन्होंने देखा की लॉक डाउन के आदेशों का पालन हो रहा है या नहीं वही दोनों जनपदों के बार्डर पर सख्ती के निर्देश भी दिए।