कन्नौज जनपद में हिन्दू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। दरअसल देर रात प्रवासियों से भरी बस गाजियाबाद से बंगाल जा रही थी।
लेकिन बस एक्सप्रेस वे पर खराब हो गयी जिसके बाद गाँव के लोगों ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए भोजन-पानी का इंतज़ाम किया।
बस में सवार भूखे-प्यासे लोगो को मुस्लिम समाज के लोगो ने हिन्दू समाज के लोगो के साथ मिलकर उनके खाने का और आराम का प्रबंध किया और इस दौरान लॉक डाउन के नियमों का भी पालन किया गया।
ठठिया क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे जैसे सुनसान इलाके में खाना का इंतज़ाम देख मजदूरों की आँखों में आंसू आ गए।
उनके परिवार जन और बच्चों को राहत मिली जिसके बाद उन्होंने लोगों को खूब दुआ दी और उनकी सलामती की प्रार्थना की।