चुनाव के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुरादाबाद आएंगे। यहां राही होटल के पास के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। जेपी नड्डा बीजेपी के प्रचार को धार देने के लिए हेलीकाप्टर से दोपहर 3:15 बजे आएंगे।
उत्तर प्रदेश: चुनाव के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुरादाबाद आएंगे। यहां राही होटल के पास के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। जेपी नड्डा बीजेपी के प्रचार को धार देने के लिए हेलीकाप्टर से दोपहर 3:15 बजे आएंगे।
वही, जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 04:15 बजे नोएडा के लिए रवाना हो जाएंगे। शनिवार को ही जेपी नड्डा की एक जनसभा अमरोहा के गजरौला में भी तय थी। लेकिन, उसे किन्हीं कारणों से रद कर दिया गया है।
अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हापुड़ में जनसभा करने के बाद सीधे मुरादाबाद आएंगे और यहां पर जनसभा करने के बाद नोएडा जाएंगे। उनको नोएडा में भी एक जनसभा को संबोधित करना है। भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
शुक्रवार को मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट एवं गाइडस, एनसीसी कैडेटस की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण बाली ने दीप जलाकर किया। इसके बाद पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिससे आगामी विधानसभा के चुनाव में 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।