1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर: 710 रुपये किराया देकर साबरमती एक्सप्रेस से जौनपुर पहुंचे यूपी-बिहार के मजदूर

जौनपुर: 710 रुपये किराया देकर साबरमती एक्सप्रेस से जौनपुर पहुंचे यूपी-बिहार के मजदूर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से घर भेजने पर किराया माफी को लेकर गरमाई सियासत की हकीकत इस ट्रेन के यात्रियों ने उजागर कर दी है। सोमवार की देर रात अहमदाबाद से जौनपुर पहुंची ट्रेन के यात्रियों ने किराया माफी के दावों को खारिज कर दिया। मजदूरों ने बताया कि उनसे अहमदाबाद से जौनपुर की यात्रा के लिए 710 रुपये लिए गए।

इसमें से 60 रुपये रास्ते में खाना-पानी के लिए लिए था, लेकिन 24 घंटे के सफर में उन्हें एक बार खिचड़ी और दो बोतल पानी ही दिया गया। ट्रेन का टिकट 630 रुपये का है, जबकि यात्रियों से 710 रुपये लिए गए। उन्हें यह बताया गया था कि बाकी पैसे से रास्ते में खाने की व्यवस्था होगी।
हालांकि यात्रा की तमाम दुश्वारियों के बावजूद यात्रियों में इस बात का सुकून था कि वह अपने घर लौट रहे हैं। ज्यादातर यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रोडवेज बसों से रात में ही घर भेज दिया गया, जबकि कई बसें सुबह रवाना हुईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...