जनपद में मंगलवार देर रात पुलिस-क्राइम ब्रांच को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ सिंह समेत अन्तरजनपदीय पशु तस्कर मिठ्ठन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान जबाबी कार्रवाई मे पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गये है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजवा दिया गया, पुलिस बदमाश के पास से लूट की बाईक, असलहा, कारतूस बरामद किया है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
रामपुर थाना के गोपालापुर के पास नदी पुलिया के पास 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ सिहं से मुठेभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी बदमाश फरार हो गए. जिसकी तलाश के लिए क्राइम ब्रांच, रामपुर बदलापुर समेत कई थानो की फोर्स ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की माने तो जौनपुर समेत आस-पास के इलाकों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते थे. जिसमें पिछले महिने सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूट भी शामिल है.