गुजरात के अलग अलग शहरों में फंसे 450 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बीस बसों से लाया गया। मछलीशहर रोडवेज डिपो में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद राशन किट दिया गया और होम क्वारंटीन रहने की चेतावनी के साथ सभी को घर भेज दिया गया। चेतावनी दी गई कि क्वारंटीन के नियमों में लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराई जाएगी।
प्रवीसी मजदूरों से भरी बसों के आने का सिलसिला गुरुवार की शाम आठ बजे से ही शुरू हो गया था। एक एक कर सुबह आठ बजे तक कुल बीस बसों से यहां 450 मजदूर लाए गए। मछलीशहर रोडवेज डिपो में एसडीएम अमिताभ यादव, ईओ अनिल सिंह की मौजूदगी में सीएचसी मछलीशहर के चिकित्सकों की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया।