जौनपुर में मुंबई से आया एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। वह दो मई को गांव आया था, तब से क्वारंटीन में रह रहा था। तीन दिन पहले उसका सैंपल जांच को भेजा गया था। बृहस्पतिवार को उसकी रिपोर्ट आई। उसे वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेज दिया गया। जिले में अब कोरोना के 14 मामले हो गए। इनमें से 8 स्वस्थ हो चुके हैं।
बरसठी के हरद्वारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर दो मई को गांव आया था। इसके बाद से वह गांव में रह रहा था। 11 मई को ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। फिर सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। बृहस्पतिवार की शाम आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।