1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जालौन: गुटखा न देने पर महिला और उसके पुत्र से मारपीट की गयी

जालौन: गुटखा न देने पर महिला और उसके पुत्र से मारपीट की गयी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ वरुण की रिपोर्ट }

मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर जालौन का है जहाँ पर एक विधवा महिला अपने घर का खर्च चलाने के लिये अपने घर मे ही परचून की दुकान खोले है।

कल सुबह मुहल्ले के कुछ लोग महिला की दुकान पर आये और महिला से गुटखा मांगने लगे जब महिला ने गुटखा न होने की बात कही तो दबंग महिला व उसके पुत्र को देख लेने की धमकी दी।

देर शाम अपने 2 साथियों के के साथ महिला के घर मे घुस आया और महिला के पुत्र के साथ मारपीट करने लगा।

बेटे को बचाने आई महिला को भी दवंगो ने नही बख्सा, महिला के साथ भी दवंगो ने मारपीट कर दी जिससे महिला की नाक की हड्डी टूट गई और उसको कई गंभीर चोटें आई।

वही चीख पुकार सुनकर मुहल्ले वालो को आता देख दवंग युवक मौके से फरार हो गये। वही मुहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला व उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया और दवंगो के खिलाफ मामला पंचीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

वही इस मामले पर सी ओ जालौन सुबोध गौतम का कहना है कि मुकद्दमा पंजिकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...